आदिवासी समाज के महा जुटान रैली में आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच ने अपना समर्थन दिया
रांची स्थानीय नीति और नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर विधायक लोबिन हेंब्रम के नेतृत्व में पुराना विधानसभा में आदिवासी समाज का महा जुटान हुआ । जिसमें आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल कार्यक्रम में शामिल हुआ । मंच के अध्यक्ष राजू महतो ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में पूरा समर्थन देने का वादा किया । उन्होंने कहा कि 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और नियोजन नीति बनाने पर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि झारखंड में जितने भी मुख्यमंत्री बने सभी ने आदिवासियों को उनका हक अधिकार नहीं दिया आदिवासी समाज के लोग आज भी अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं । प्रतिनिधिमंडल में आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो , संयोजक आजम अहमद , केंद्रीय सचिव डॉक्टर मुजफ्फर हुसैन , केंद्रीय मीडिया प्रभारी बुलंद अख्तर समेत संगठन के कई कार्यकर्ता आदि मौजूद थे ।

