आदिवासी मूलवासी मंच ने उपायुक्त को भगवान बिरसा मुंडा का स्मृति चिन्ह भेंट कर दिया बधाई
रांची: आदिवासी मूलवासी मंच के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो की अध्यक्षता में प्रतिनिधि मंडल ने डीसी मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात कर त्योहारों को सफलता पूर्वक पूर्ण संपन्न कराने के लिए भगवान बिरसा मुण्डा स्मृति चिन्ह,पारंपरिक अंगवस्त्र तथा गुलदस्ता देकर बधाई दिया।
वहीं डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सभी त्योहार आपसी भाईचारा के साथ बढ़िया से मनाया गया। इसके लिए सभी समाज के संगठनों का आभार धन्यवाद।
आदिवासी मुलवासी मंच के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने कहा कि लगातार तीन त्योहारों को बेहतर ढंग से पुरा कराने के लिए जिला प्रशासन बधाई के पात्र है।
कार्यकारी अध्यक्ष सुरज टोप्पो ने कहा कि इस वर्ष सरहुल पर्व परंपरा, श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ.पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, ट्रैफिक नियंत्रण, पेयजल की व्यवस्था, सांस्कृतिक मंचन और श्रद्धालुओं के स्वागत बढ़िया से हुवा आने वाले वर्षो में और बढ़िया से किया जाएगा।
इस भेंट वार्ता में मुख्य रुप से आदिवासी मूलवासी मंच के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो,कार्यकारी अध्यक्ष सुरज टोप्पो,मिडिया प्रभारी डब्लू मुण्डा,महासचिव विक्की करमाली,उपाध्यक्ष अमित मुण्डा,मिथलेश कुमार,कोषाध्यक्ष मोहन तिर्की,सचिव अंजू तिर्की,नेहा हेमरोम,संगठन सचिव ज्योत्सना केरकेट्टा,सह कोषाध्यक्ष रोहित कुमार,सुरेश मिर्धा इत्यादि मौजूद थे।

