पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिहाई को लेकर आदिवासी समाज ने की विशेष प्रार्थना
खूंटी: जमीन घोटाला मामले में बिरसा मुंडा जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए रविवार को सैकड़ों आदिवासी समाज के लोगों ने विशेष प्रार्थना किया। इसमें 12 गांव के पाहन और सरना धर्म के समुदाय के लोग उपस्थित हुए।साथ ही साथ- केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई हेमंत सोरेन के रेहा करो आदिवासी एकता जिंदाबाद के भी नारे लगाए गए। जिले के डूंगरा पनदटोली मैदान में समाज के लोगों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा गया है। केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विरोधी राज्य सरकारों को परेशान कर रही है।
पंचायत के मुखिया अनिमा कच्छप ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासी नेता को बीजेपी और आरएसएस द्वारा षड्यंत्र रच करके करके जेल में भेजा गया है। जब तक उसकी रिहाई नहीं हो जाती तक हम आदिवासी लोग पुरजोर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पहड़ा संयोजक महादेव मुंडा, मुखिया अनिमा कच्छप, ग्राम पहान बरगी संगा, सुक्खू पहन, गांगू पाहन, सिरा पाहन, अमर बाबू, महादेव भगत, मुस्लिम अंसारी, एवं 12 गांव के पाहन उपस्थित थे।

