पेड़-पौधे प्राण वायु के पोषक तथा पारिस्थितिक तंत्र के संरक्षक होते हैं:चंद्रशेखर चौधरी
रामगढ़: रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कन्या भारती तथा किशोर भारती द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया।पौधरोपण कार्यक्रम में विद्यालय के भैया- बहनों द्वारा सुसज्जित गमलों में पुष्पीय एवं औषधीय पौधे लगाए गए।इस अवसर पर विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने पेड़-पौधों को प्राण वायु के पोषक तथा पारिस्थितिक तंत्र के संरक्षक बताते हुए बच्चों को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने का संदेश दिया। प्राचार्य उमेश प्रसाद ने बच्चों से अपने-अपने घरों एवं आस-पास भी पौधे लगाने तथा समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का सुझाव दिया। कन्या भारती प्रमुख आचार्या गायत्री पाठक ने कहा कि कन्या भारती एवं किशोर भारती का उद्देश्य भैया -बहनों में सामाजिक दायित्व का बोध कराना एवं उनका व्यक्तित्व विकास करना है ताकि समाज में वे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। कन्या भारती में कक्षा नवम से द्वादश तक के भैया-बहनों ने हिस्सा लिया जिसमे कन्या भारती की बहन मानशी,सौम्या, नैना, तन्नू,करिश्मा,रितिका,खुशी,वर्षा, स्वाति, ब्यूटी, रिया, रागिनी,राखी, सोनी, आँचल,प्रेरणा,प्रियंका, संजना, सोनी,प्राची पलक, प्रिय,नेहा,स्नेहा,अनुष्का,अंकिता, लक्ष्मी,पूनम,प्रिया दास, चंचला तथा किशोर भारती में भैया आयुष,बबलू,अवंतिका,,आदित्य,अभय,अमन,अमित अनिकेत हर्ष आदि की प्रमुख भूमिका रही।

