पेड़ पौधे भी हैं हमारे सच्चे मित्र: सकलदीप भगत
खूंटी: मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर द्वारा फ्रेंडिशप डे का स्वागत हर वर्ष की तरह फलदार एवं औषधीय वृक्ष को बढ़ावा देने तथा पर्यावरण संरक्षण के उदेश्य से पौधरोपण किया गया। संस्थान के छात्र छात्राओं ने कोचिंग सेंटर की इस अनूठी परंपरा को टूटने नहीं दिया और सभी ने पौधे लगाकर फ्रेंडशिप डे मनाया। संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि, पौधों के संग दोस्ती उस संवदेना को दर्शाती है जहां से जीवन की शुरुआत होती है। बिना ऑक्सीजन के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है और आक्सीजन हमें पौधों से ही मिल सकता है। संस्थान के लिए तो यह पवित्र मांगलिक समारोह की तरह है। संस्थान की ओर से समाज को पेड़-पौधों से लगाव व आत्मीय रिश्ते बनाने की अपील की जा रही है। खासकर युवाओं में प्रकृति के संग प्रेम करने की संवेदना पैदा करने की कोशिश भी संस्थान की ओर से की जा रही है। संस्थान की ओर से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए यह आह्वान किया गया कि समाज के हरेक लोग यह संकल्प लें कि वे अपने बेटे-बेटी के जन्मदिन पर केक बजाए पौधे का तोहफा दें और उनके नाम पर पौधरोपण करें। भारत जैसे प्रकृति पूजक देश में पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़े हैं और इससे निपटने में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जाहिर है इसका समाधान प्रदूषण कम करने के साथ ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाने में है। उन्होंने अंत में छात्र छात्राओं को अपने संबोधन में कहा कि अमूमन सरकारें या स्वयंसेवी संस्थाएं जोरशोर से बड़े पैमाने पर पौधारोपण तो करती हैं, लेकिन सब कुछ उनके जिम्मे छोड़ कर खुद बस शिकायत करना सही नहीं है इसीलिए यह मोर्चा हम सबको खुद उठाना है।

