तेल टैंकर की चपेट में आने से तीन मासूमों की दर्दनाक मौत
चाईबासा। चाईबासा में भीषण सड़क हादसा हो गया। तेल टैंकर की चपेट में आने से तीन मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मंझारी थाना के जांगीबुरु स्कूल पास हुआ। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में जंगीबुरू के पांच साल की बच्ची सुखमति तामसोय, एक साल का पानो तामसोय और एक साल का सागर तामसोय शामिल हैं। जानकारी के अनुसार ये तीनों बच्चे सड़क किनारे एक झोपड़ी पर खेल रहे थे। इसी क्रम में घाटी के ऊपर एक ढलान पर तेल टैंकर रुक गई और पीछे वापस लुढ़कते हुए वहां पहुंच गई। इसी दौरान तीनों बच्चे टैंकर की चपेट में आ जाए। इस घटना के स्थानीय आक्रोशित हो गए। वहां के लोगों ने सड़क जाम कर दिया। तेल टैंकर के ड्राइवर और खलासी की जमकर कर पिटाई भी कर दी। सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। टैंकर जमशेदपुर से चलकर कुमारदुंगी की ओर जा रहा था।

