बरही विधायक के प्रयास से लगा ट्रांसफार्मर
बरही (हजारीबाग): बरही के श्रीनगर पेट्रोल पंप के बगल में बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के प्रयास से 63 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। जिसका उद्घाटन विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने ग्रामीणों की मौजूदगी में नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया। मौके पर कांग्रेस प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष जिला महामंत्री अब्दुल मनान वारसी भी मौजूद थे। मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को कभी भी बिजली की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए मैं सदैव तत्पर रहता हूं। वहीं ग्रामीणों ने उन्हें साधुवाद दिया। मौके पर संतोष यादव, सुरेंदर यादव, प्रकाश यादव, बलराम शर्मा, कैलाश यादव ,राकेश रजक, मो. मुस्तकीम अंसारी, कुर्बान मियां, प्रयाग प्रसाद, नीलेश यादव, प्रदीप यादव, बिरेंदर यादव, लालधारी यादव, आदित्य पांडेय आदि ग्रामीण मौजूद थे।

