रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा का ट्रांसफर,किशोर कौशल बने रांची के सीनियर एसपी
रांची :राज्य सरकार ने 8 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा को हटाकर किशोर कौशल को रांची का वरीय पुलिस अधीक्षक बनाया गया है अपराध अनुसंधान के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत सिंह को झारखंड सशस्त्र पुलिस का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है तदाशा मिश्र को गृह विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है असीम विक्रांत मिंज को अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है इससे पहले वे बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक थे एस तमिलवानन को पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है इससे पहले तमिलवानन पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी थे निधि द्विवेदी को अपराध अनुसंधान विभाग का एसपी बनाया गया है पीयूष पांडे को रामगढ़ का एसपी बनाया गया है। प्रभात कुमार को पूर्वी सिंहभूम का एसएसपी बनाया गया है इससे पहले प्रभात कुमार रामगढ़ के एसपी थे। गृह विभाग ने बुधवार को इसका आदेश जारी कर दिया।


