सिलीगुड़ी- गोरखपुर एक्सप्रेस हाइवे पर सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, पश्चिम चंपारण होकर गुजरेगाबेतिया से गोरखपुर जाने में लगेगा सिर्फ डेढ़ घंटा50 मिनट में तय होगी कुशीनगर की यात्रा

पटनाः बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है। अब पंश्चिम चंपारण होकर सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेस हाइवे गुजरेगा। इसलके लिए बेतिया-नरकटियागंज सड़क चौड़ीकरण की स्‍वीकृति मिल गयी है। पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन इसका शिलान्यास करेंगे। सड़क की चैडाई 66 फिट होगी। रास्ते के गांवों में सड़क किनारे नाला का भी निर्माण होगा। गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेतिया बगहा राष्ट्रीय राजमार्ग की तरह ही बेतिया नरकटियागंज सड़क का निर्माण होगा। सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेस हाइवे का विवाद समाप्त हो गया है। अब यह एक्सप्रेस हाइवें जिले के शिवराजपुर, जगदीशपुर, हरसिद्धि होते हुए बंजरिया बनकटवा प्रखंड क्षेत्र होते हुए जाएगा। इस एक्सप्रेस हाइवें के बनने के बाद बेतिया से गोरखपुर जाने में सिर्फ डेढ़ घंटा का समय लगेगा। कुशीनगर की यात्रा सिर्फ 50 मिनट में तय की जा सकेगी। प्रत्येक जिले में मात्र एक ही जगह एंट्री प्वाईंट होगा। एक्सप्रेस हाईवें से सफर करनेवाले लोग इसी एंट्री प्वाईंट से हाईवें पर आयेंगे और यहीं से हाइवे छोड़ सकेंगे। जिले में जगदीशपुर में एंट्री प्वाईंट बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *