प्रथम मतदान पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
लातेहार :जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से गांधी इंटर कॉलेज, बनवारी साहू कॉलेज में प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
आज आयोजित प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आसन्न लोकसभा आम चुनाव के दौरान किए जाने वाले कार्यों व कर्तव्यों से सभी को अवगत कराया। आगे लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन के तहत लातेहार जिला में पांचवे चरण में चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव के दौरान आपके द्वारा की गई एक चूक या कार्यों से संबंधित अपर्याप्त ज्ञान मतदान केंद्रों पर होने वाले मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। इसलिए आप सभी बेहद संजीदगी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। साथ ही चुनाव में बरतने वाली सावधानियों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के साथ समय समय पर दिये जाने वाले प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश दिया।
मास्टर ट्रेनर्स ने चुनाव कार्य में लगे प्रथम मतदान पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी तमाम प्रक्रिया विस्तार से समझाई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान अधिकारियों को मतगणना संबंधी प्रक्रिया समझाते हुए इसके तमाम प्रावधानों का पालन करने की बात कही। आगे उन्होंने कहा कि प्रथम मतदान पदाधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों से अच्छी तरह अवगत हो लें। साथ ही मतदान से पहले बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने मतपेटी की पूर्ण कार्यप्रणाली की जानकारी दी। सीलिंग, मतदान की प्रक्रिया, संबंधित कागजात संधारण से संबंधित सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में नामांकन से लेकर सभी प्रपत्र के बारे में प्रथम मतदान पदाधिकारियों को ठीक से समझाया गया। इसके अलावे Voter Helpline App के उपयोग और इसके माध्यम से मतदाता सूची, वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म, मॉडिफिकेशन, डाउनलोड डिजिटल फोटो वोटर स्लिप, शिकायत, उम्मीदवार की डिस्प्ले, रियल टाइम इलेक्शन रिजल्ट डेटा जैसी अहम जानकारी से सभी को अवगत कराया गया।प्रशिक्षण में उपस्थित आठ सौ से भी ज्यादा प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।