प्रशिक्षित विद्यार्थियों को मिला सर्टिफिकेट
रांची । घरेलू महिलाएं और छात्राएं चार माह का सिलाई बुनाई कढ़ाई ट्रेनिंग कर आत्मनिर्भर बन रही है । प्रशिक्षण की व्यवस्था अल अनसार मोमिन पंचायत वेलफेयर के सहयोग से बलदेव सहाय लेन स्थित फलाही कला केंद्र में की गई है । सोमवार को सेंटर में प्रशिक्षित छात्राओं को फलाही कला केंद्र की ओर से सर्टिफिकेट दिया गया । सर्टिफिकेट पाकर छात्राओं ने अपनी खुशी का इजहार किया सेंटर की हेड शिक्षिका जेबा नूरी ने कहा कि आज महिलाएं समाज को बदल रही हैं । महिलाएं वार्षिक रूप से स्वावलंबी बन कर समाज को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान कर रही है । उन्होंने कहा कि कई ऐसी महिलाएं जो प्रशिक्षण पाकर अपने पैरों पर खड़ी होकर अपना घर संभाल रही हैं । महिलाएं आज किसी की मोहताज नहीं है । फलाही कला केंद्र का मकसद है कि महिलाओं को हुनर देकर रोजगार से जोड़ना है ।
इन्हें मिला सर्टिफिकेट
सुमैया परवीन , समरीन परवीन
फरहा अफरीन , शाइस्ता परवीन , फिजा जैस्मिन ,नफीसा प्रवीण , शहला खातून , बिल्किस परवीन , अंबिया दर्शी , तबस्सुम परवीन , रोशन खातून , रहनुमा परवीन , नरगिस परवीन , सानिया परवीन , नाज़नीन परवीन , रजिया सालेहीन , रजिया रहमान नफीसा परवीन , सैफिया नाज , बुशरा परवीन आदि को मिला ।