चितरपुर स्थित आरक्षी शिविर के पास ट्रैफिक पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, 40 दोपहिया वाहनों से वसूला ₹46,500 जुर्माना
चितरपुर स्थित आरक्षी शिविर के पास सोमवार को रामगढ़ के ट्रैफिक पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक सिलवानुस तिरू ने किया। इस दौरान सड़क से बगैर हेलमेट के गुजरने वाले लोगों की बाइक जब्त करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया। बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों और ट्रिपल लोड चलने वालों का एक हजार का चालान काटा गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 26 दो पहिया वाहनों से 25 हजार 500 रूपए का जुर्माना वसूला गया। जबकि 14 दोपहिया वाहनों का 21 हजार का ऑनलाइन चालान काटा गया। इस प्रकार 40 दोपहिया वाहनों से कुल 46 हजार 500 रूपए का जुर्माना वसूला गया। वाहन चेकिंग अभियान में ट्रैफिक पुलिस के हवलदार संजय कुमार राय, आरक्षी सुधीर कुमार सिंह एवं मो. मोकिम अंसारी सहित पैंथर पुलिस के कई जवान शामिल थे।

