बिहार के टॉप 5 IAS अधिकारी ट्रेनिंग में मसूरी जाएंगे
पटना : बिहार के 5 शीर्ष IAS अधिकारी ट्रेनिंग में जाएंगे। इन सभी अफसरों का 10 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल तक लाल बहादुर शाष्त्री अकादमी मसूरी में अनिवार्य सेवाकालीन प्रशिक्षण फेज-5 होगा। इन सभी अधिकारियों के प्रशिक्षण पर जाने के दौरान खाली जगह को विभाग के अंदर से ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत काम चलाया जाएगा।
जो वरिष्ठ IAS अधिकारी ट्रेनिंग में जायेंगे उनमें स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत हैं। इसके अलावा खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और निर्वाचन विभाग के प्रधान सचिव एच. आर. श्रीनिवासन शामिल हैं।

