आज वैश्य समाज के जाली लोग देश पर शासन कर रहे : ललन सिंह

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि आज वैश्य समाज के जाली लोग देश पर शासन कर रहे हैं। ऐसे लोगों से यह पूछिए कि उन्होंने देश के लोगों से जो वादे किए थे, वह पूरा क्यों नहीं हुआ?
जदयू प्रदेश कार्यालय रविवार को दानवीर भामाशाह की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में ललन सिंह ने कहा कि आज पूरे देश की संपत्ति का निजीकरण हो रहा। बंदरगाह, स्टेशन के प्लेटफार्म, हवाई अड्डा आदि सभी का निजीकरण हो रहा है। देश के दो आदमी इस पूरी अर्थव्यवस्था पर कब्जा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो इसका सबसे अधिक लाभ यहां के व्यवसायी समाज को मिलता। उन्होंने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि इन लोगों के चक्कर में मत पड़िए।
पुलवामा पर मलिक की बात का जवाब दे सरकार
पुलवामा की घटना के बारे में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जो कहा है, उस पर देश की सरकार को जवाब देना चाहिए। इसी तरह से 81 हजार के कॉर्पोरेट घोटाले का भी अब तक जवाब नहीं आया है।
इस मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल मे ऐतिहासिक काम किए हैं। उनके काम के लोगों तक पहुंचा दीजिए, भाजपा एक-एक सीट को तरस जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *