झामुमो के न्याय यात्रा का जवाब देने सात मार्च से झामुमो विधायक लॉबिन हेंब्रम अन्याय यात्रा की करेंगे शुरुआत

रांची: झामुमो के न्याय यात्रा का जवाब देने झामुमो विधायक लॉबिन हेंब्रम ने सात मार्च से अन्याय यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को रांची के विधायक आवास में प्रेसवार्ता कर यह बात उन्होंने कही।
विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सात मार्च को साहिबगंज के भोगनाडीह से अन्याय यात्रा की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि अन्याय यात्रा के माध्यम से राज्यभर के लोगों को यह बताया जाएगा कि कैसे हेमंत सोरेन की सरकार ने उनके साथ अन्याय किया है। पुराने विधानसभा स्थित अपने आवास पर बोरियो से झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपने अन्याय यात्रा को उलगुलान की संज्ञा देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने जिस उम्मीद का झारखंड बनाने के सपना देखा था, वह आज भी अधूरा है।
झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सत्ता प्राप्ति के बाद से चार वर्षों में संगठन नियमानुसार क्यों नहीं चल रहा है. नियम कहता है कि पंचायत समिति ही झामुमो प्रखंड समिति का गठन करती है और फिर झामुमो की प्रखंड समिति जिला कमेटी बनाती है, लेकिन राज्य में झामुमो के सभी जिलाध्यक्ष नॉमिनेटेड क्यों हैं. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि लोकसभा में हमारी लड़ाई मजबूत भाजपा से है, लेकिन झामुमो कितना तैयार है इसके लिए यह बड़ा सवाल है.

संवाददाता सम्मेलन के दौरान वर्तमान राजनीतिक हालात पर विधायक ने कहा कि हम लगातार पंकज मिश्रा और पिंटू की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाते रहे तो हमें ही किनारा पकड़ा दिया गया। जो विधायक उस दौर में सच बोलने का साहस नहीं दिखा पाए, वह सभी इस परिस्थिति के लिए जिम्मेवार हैं।

बोरियो से झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि चंपई सोरेन को समर्थन राज्य के हित में,आदिवासी और मूलवासियों के कल्याण के लिए कदम उठाने के शर्त पर दिया है। अगर चंपई सरकार भरोसे पर खड़ा नहीं उतरती तो वह सदन से इस्तीफा भी दे सकते हैं।उन्होंने कहा कि राजमहल लोकसभा सीट पर कौन सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार हो सकता है इसके लिए पार्टी एक सर्वे करा लें।उन्होंने कहा कि यदि राजमहल की जनता कहेगी तो वह राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी बचाओ मोर्चा को राजनीतिक पार्टी के रूप में मान्यता देने के लिए जल्द आवेदन दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *