भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने में सभी नेता और कार्यकर्ताओं को तन- मन- धन से लगने की जरूरत: राजीवरंजन प्रसाद
रांची: जिले में प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी को लेकर रविवार को प्रदेश कांग्रेस भवन में रांची महानगर कांग्रेस कमेटी एवं रांची जिला कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में महानगर अध्यक्ष डॉ.कुमार राजा एवं रांची जिला अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो संयुक्त रूप से उपस्थित थे । इसमें रांची में आयोजित होने जा रहे भारत जोड़ो यात्रा के सफल आयोजन हेतु सामुहिक रूप से विचार विमर्श किया गया । रांची महानगर के विभिन्न वार्डों से आये हुए कांग्रेसजनों एवं नेताओं से सलाह- मशवरा किया गया । इस क्रम में विभिन्न वक्ताओं ने बारी बारी से अपनी राय एवं मशवरा दिया । बैठक में अतिथि स्वरूप शामिल झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि झारखंड की राजधानी होने के कारण भारत जोड़ो यात्रा का रांची में भव्य आयोजन होना चाहिए । इस हेतु सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को तन- मन- धन से लग जाना है। भारत जोड़ो यात्रा के विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस यात्रा का सफल आयोजन कर हमें अपने प्रदेश नेतृत्व को ताकत देने का काम करना चाहिए। इसीलिए सभी अपने-अपने दायित्वों का भली-भाँति निर्वहन करना है।ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू ने कहा कि रांची के भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए उनका प्रकोष्ठ ईमानदारी पूर्वक सहयोग करेगा । खेल प्रकोष्ठ केअमरेंद्र सिंह ने कहा कि इस यात्रा में युवाओं एवं खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जायेगा ।
तैयारी बैठक में अपनी बात रखते हुए नवनियुक्त रांची जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. राकेश किरण महतो ने कहा भारत जोड़ो यात्रा के आयोजन का उद्देश्य महान है इसीलिए पूरे देश में हमारे नेता के साथ जनसैलाब उमड़ रहा है। अब भाजपा की गंदी और विभाजनकारी राजनीति का अन्त समय आ गया है। इसीलिए सभी साथियों को इस आयोजन की सफलता के लिए जी-जान से जुट जाना है। वहीं रांची महानगर कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ.कुमार राजा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ कांग्रेस पार्टी का आयोजन नहीं है, इसमें तो सभी वर्ग एवं विचारधारा के लोगों का समावेश है । इस यात्रा को सफल बनना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। इसीलिए सभी सहमना संगठनों का भी इसमें सहयोग अपेक्षित है।
इस बैठक का संचालन ग्रामीण जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ऐनुल हक अंसारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अनुसुचित जाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राजू राम ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से जितेन्द्र त्रिवेदी, मेहुल प्रसाद,शहबाज़ अहमद, अनिकेत, विक्की, तारिक मुजीबी,सिटु यादव,संजय कुमार, गजेंद्र सिंह, अर्चना मिर्धा, शहनाज खातून, शांति देवी, ललिता तिर्की, मीनू सिंह, कुमार कौशल, जमील अख्तर अमृत सिंह, अंजू रेशमा गुलशन, विनीता देवी, मोहम्मद अबूजर,राकेश कुमार, समीम गद्दी आदि सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।