मणिपुर हिंसा पर टीएमसी नेता राजेश पांडेय ने कहा-भाजपा के डबल इंजन की सरकार तमाशबीन बनी हुई है
रांची: टीएमसी के रांची महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने मणिपुर की घटना पर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शोशल मीडिया पर वायरल बीडीओ पूरे देश को शर्मसार कर दिया और आज पूरे देश मे इस मोदी सरकार के खिलाफ एक आक्रोश बना हुआ है। वायरल विडियो से साफ साफ पता चलता है कि भाजपा के शासन काल में ऐसे रेपिष्टों और विभत्सक घटनाओं को अंजाम देने वाले तत्त्वों का मन बढ़ा हुआ है , और ये तब बढ़ा हुआ है जब गुजरात विल्किस बानो के रेपिष्टों को अमृतकाल का हवाला देते हुए बाइज्जत बरी कर दिया गया । आदिवासी , दलित, पिछड़े अल्पसंख्यकों पर हमला और अत्याचार इस कदर बढ़ा हुआ है कि आपने देखा कि मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के द्वारा एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब तक कर दिया जाता है । इसलिए पूरे देश मे एक आक्रोश का माहौल है और ये आक्रोश भाजपा जैसे जुमला फैलाने वाली पार्टी को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।

