तोरपा थाना क्षेत्र के टाटी ग्राम के समीप अवैध बालू लदे तीन वाहन जब्त
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर बीते 2 सितम्बर की रात्रि देर रात से 3 सितम्बर की अहले सुबह तीन बजे तक तोरपा थाना अन्तर्गत अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरूद्ध जिला खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह के नेतृत्व में तोरपा थाना पुलिस बल तथा अनुमंडल पदाधिकारी, खूँटी द्वारा उपलब्ध कराए गए पुलिस बल एवं जिला खनन कार्यालय के स्टाफ पवन देव गंझु तथा मथुरा सिंह मुंडा के सहयोग से औचक छापामारी अभियान चलाया गया।

इस दौरान टाटी-उकरीमारी रोड में टाटी के पास 03 अवैध बालू लदे वाहन जेएच02बीआर-4294, जेएच24ई-4055 एवं ओडी14आर-4649 को वरामद जब्त किया गया। छापामारी दल को देखते ही वाहन चालक वाहन छोड़ कर भाग गये। जब्त वाहनों को तोरपा थाना परिसर लाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

