तीन तस्कर गिरफ्तार,ढाई करोड़ का हेरोइन बरामद
गणादेश ब्यूरो
गया। ढाई करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन की बरामदगी ने गया जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की बात को पुख्ता कर दिया है। हलांकि पुलिस की तत्परता से सभी तीन अपराधी तस्करी के माल सहित दबोच लिए गए। पुलिस ने तस्करों से दो बाईक भी बरामद किया है।
बोधगया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय प्रसाद ने बताया कि तस्करी की गुप्त सूचना के आधार एक टीम का गठन किया गया। एनएच 83 पर होटल इंपीरियल के निकट बोधगया थाने की टीम तस्करों का इंतजार कर रही थी। डोभी की ओर से आ रहे बाईक सवार अपराधियों को रुकने का इशारा करते ही अपराधी भागने लगे। लेकिन पुलिस जवानों और थानाधिकारियों की तत्परता के कारण तीनों अपराधी दबोच लिए गए। अपराधियों के पास से अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य के अनुसार तकरीबन ढाई करोड़ रुपए के ढाई किलो हेरोइन और दो बाईकों की बरामदगी हुई है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बरामद मादक पदार्थ के हेरोइन होने की पुष्टि भी कर दी है। गिरफ्तार तीनों युवक केन्दुई मोहनपुर और डोभी के रहने वाले हैं इनके नाम विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार और रवीन्द्र है।
अभियान में थानाध्यक्ष रुपेश कुमार, अवर निरीक्षक सीताराम यादव, आश कुमार व अन्य पुलिस के जवान थे। स्थानीय लोगों की मानें तो एसडीपीओ अजय प्रसाद के निर्देशन में जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। अपराधियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। बहरहाल इसके पूर्व भी गया के विभिन्न इलाकों में मादक पदार्थों की खेपें पकड़ी गई है। हाल की घटनाओं से साफ जाहिर है कि शराब और मादक पदार्थों के तस्कर गया जिले को सेफ जोन के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।