जमुई नर्मदा गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दूल्हे के भाई सहित तीन लोगों की हुई मौत

पटना। जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग पर नर्मदा गांव के पास शुक्रवार की देर रात बारात जाने के दौरान तेज रफ्तार बांस लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दूल्हे के भाई सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि बाइक ट्रैक्टर में ही कुचला कर फंस गई। दर्दनाक घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए। शव के साथ सड़क को जाम कर दिया।जाम के दौरान परिजन व ग्रामीणों ने जमकर आक्रोश जताया। पांच घंटा तक बवाल काटते रहे।जाम की वजह से सड़क के दोनों तरफ छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस को भी पांच घंटे तक लोगों को समझाना पड़ा।।कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार की अहले सुबह 4:30 बजे शव को उठाया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।साथ ही ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है। मृतकों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के आमीन गांव निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र नीरज कुमार, सिकंदरा थाना क्षेत्र के जलय गांव निवासी उमेश चौधरी के पुत्र सुरेंद्र कुमार और रूपेश कुमार के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतक नीरज कुमार के बड़े भाई सूरज कुमार की शादी थी। जिसको लेकर बारात आमीन गांव से हरला जा रही थी। इस दौरान बाइक से ही तीन लोग भी बारात जा रहे थे।तभी नर्मदा गांव के पास ट्रिपल लोडिंग बाइक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। जिससे दूल्हे के भाई सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद बिना शादी के बारात रास्ते से ही वापस लौट गई। दुर्घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गई। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा ।पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *