कांग्रेस से निलंबित तीनों विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष और सीएम से की मुलाकात
रांची: कोलकाता हाईकोर्ट से रेगुलर बेल मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी से निलंबित तीनों विधायक राजेश कच्छप,नमन विकल और इरफान अंसारी विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात किया। इस दौरान कांग्रेस के कई विधायक भी साथ थे। इससे पहले तीनों विधायकों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

