जेटीडीएस द्वारा संचालित तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण संपन्न,एपीपी एग्रीगेट ने लाभुकों को बाजारीकरण सुनिश्चित कराने की कही बात

जमशेदपुर: झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसाइटी के सौजन्य से एपीपी एग्रीगेट द्वारा तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ । समापन समारोह पर जेटीडीएस पूर्वी सिंहभूम के जिला परियोजना प्रबंधक रुस्तम अंसारी ने कहा कि मशरूम उत्पादन के माध्यम से आदिवासी महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती है । उन्होंने मशरूम उत्पादन के महत्व एवं उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी ।
एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मशरूम उत्पादन से आप स्वावलंबी बन सकती है । उन्होंने ने मशरूम निर्मित उत्पाद को खरीद कर बाजारीकरण सुनिश्चित कराने की बात कही । उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन से आप पूरी तरह से अपने जीवन यापन और जीवीकोपार्जन कर सकती हैं ।
एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख अनमोल कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादन आपके आमदनी बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा । कार्यक्रम को प़शिक्षिका पूनम संगा और गुड्डी देवी ने संबोधित करते हुए मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण को बेहतर तरीके से बताया । तदोपरांत मशरूम उत्पादक लाभुकों को मशरूम कीट वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *