कांग्रेस के तीन विधायक पहुंचे तोरपा के रोड़ो गांव,पीड़िता परिवारों से किया मुलाकात,मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग

खूंटी: तोरपा प्रखंड के रोड़ो गांव में बीते दिनों पुलिसिया कार्रवाई से बुजुर्ग की मौत पर मामला गर्म होने लगा है। मंगलवार को कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी,राजेश कच्छप और नमन विकल कोनगाड़ी, जिला कांग्रेस के सचिव सयूम अंसारी और अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी तोरपा के रोड़ो गांव पहुंचे। पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। खासकर महिलाओं ने एक स्वर से इस घटना की निंदा की और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही। महिलाओं ने कहा कि छापेमारी में आई पुलिस के पास कोई वारंट नहीं था। जब हम लोगों ने वारंट दिखाने को कहा तो पुलिस वाले भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। पुलिस वाले ने हमारे घर का तीन तीन दरवाजे को तोड़ दिया। यही नहीं बीमार दादा जी को भी बिस्तर से उठा दिया और गली गलौज किया। उनके साथ धक्का मुक्की भी की। पुलिस के धक्का मुक्की से हमारे दादाजी गिर गए, उन्हें अस्पताल भी पहुंचना मुनासिब नहीं समझा। इस सदमे से मेरे दादा जी मौत हो गई। इस मौत के जिम्मेवार खूंटी पुलिस है और उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि इस घटना के बाद लगता है की झारखंड में कानून का नहीं दरोगा राज हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई मामला था तो सबसे पहले स्थानीय मुखिया,ग्रामसभा को खबर करना चाहिए। छापेमारी में पुलिस को मुखिया या ग्रामसभा सदस्य को साथ ले जाना चाहिए। साथ ही किसी के घर पर यदि आधी रात को छापेमारी कर रहे हैं तो महिला पुलिस को ले जाना चाहिए। पुलिस ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। छापेमारी की प्रक्रिया गलत थी। विधायक ने कहा कि इसमें दोषी पुलिस कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की मांग हम लोग मुख्यमंत्री से करेंगे। साथ ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग करेंगे।


वहीं विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा आरएसएस समर्थित पुलिस कर्मियों को खूंटी में पदस्थापित किया गया है। प्रतिबंधित मांस बताकर झूठे आरोप में पुलिस अजहर अहमद उर्फ कुल्लू को गिरफ्तार करने गई थी। विधायक ने कहा कि इस घटना में पुलिस की कार्यशैलियों पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। इस घटना में शामिल पुलिस कर्मियों पर सख्त से सख्त सजा की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से करूंगा।
विधायक नमन विकल कोनगाड़ी ने भी इस घटना की निंदा की और संबंधित पुलिस कर्मियों पर ठोस कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा की मांग करेंगे।
गौरतलब है की बीते दिनों प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में तोरपा पुलिस आरोपी अजहर अहमद को गिरफ्तार करने उसके घर रोडो पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तीन दरवाजा तोड़ा। इस सदमे से घर के एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। हालांकि खूंटी एसपी ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *