हूंकार सभा में हजारों की संख्या में आदिवासियों का जुटान होगा:अलेस्टेयर बोदरा
खूंटी: आदिवासी न्याय उलगुलान हूंकार सभा की तैयारी को अंतिम रूप देने को लेकर रविवार को कुंजला स्थित एसएसपीसी में झारखण्ड उलगुलान संघ की अगुवाई में सरना संगोम समिति, संयुक्त पड़हा सभा, डोम्बारी बुरू शहीद समिति, आदिवासी मुंडा यूथ समिति एवं झारखण्ड मुंडा समाज की संयुक्त बैठक संयोजक अलेस्टेयर बोदरा की अध्यक्षता में हुई।संयोजक ने बताया कि झारखण्ड उलगुलान संघ के तत्वावधान में दिनांक 27 फरवरी को आहूत आदिवासी न्याय उलगुलान हूँकार सभा को गांव-गांव से हजारों की संख्या में आदिवासियों का जुटान होगा। इस जुटान से आदिवासी समाज की सामूहिकता, सामुदायिकता एवं सांस्कृतिक मजबूती को कमजोर करने वाले तत्वों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। यह सभा तो सिर्फ चेतावनी है, आदिवासी विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को परास्त करने के लिए ग्राम स्तर पर अभियान चलाया जाएगा और इसकी शुरूआत मार्च के पहले सप्ताह से किया जाएगा।
बैठक में ग्लेडसन डुंगडुंग, मसीहदास गुड़िया, जोन जुरसन गुड़िया, सुबोध पुर्ती, दुर्गावती ओड़ेया, कुलन पतरस आईंद, सुरजू हस्सा, आशीष गुड़िया, बेनेदिक्त नवरंगी, मुंशी मुंडा, फूलचंद मुंडा अबिसालोम सोय, जोसेफ होरो, बुधराम बोदरा, अनुपम हस्सा ,मोदेस्ता तोपनो, करमी टूटी एवं मनोनीत हस्सा पूर्ती सहित अनेकों प्रतिनिधि शामिल थे।

