हमारे धर्म-संस्कृति पर हमला करने वालों को अब करारा जवाब दिया जाएगा
खूंटी,:कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चांपी गांव में शनिवार को सनातन धर्मावलंबियों की एक विशेष बैठक सुधीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से हिंदू जागरण मंच झारखंड प्रदेश परावर्तन प्रमुख संजय वर्मा एवं विश्व हिंदू परिषद खूंटी जिला मंत्री वीरेंद्र सोनी शामिल हुए।
बैठक में गांव के दिवरी पतरा स्थित पुरातन शिवलिंग में सावन की पहली सोमवारी को पूजा-अर्चना करने गए सनातन धर्मावलंबियों को दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा जलाभिषेक करने से रोके जाने की घटना की एक स्वर से निंदा की गई। साथ ही जिला प्रशासन से आपसी भाईचारा को बिगाड़ने वाले ऐसे अप्रिय घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई करने तथा साजिश के तहत उत्पन्न किए जा रहे इस विवाद का स्थायी समाधान करने की मांग की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सावन की दूसरे सोमवारी को दिवरी पतरा स्थित उक्त पुरातन शिवलिंग में सामूहिक रूप से जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की जाएगी। मुख्य अतिथि संजय वर्मा ने कहा कि एक साजिश के तहत लगातार सनातन धर्म व संस्कृति पर हमला किया जा रहा है। अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारे धर्म-संस्कृति पर हमला करने वालों को अब करारा जवाब दिया जाएगा।
विहिप के जिला मंत्री वीरेंद्र सोनी ने कहा कि सनातन धर्मावलंबी हमेशा से सहनशील है और सभी धर्मों का सम्मान करते रहे हैं लेकिन हमारी इस सहनशीलता को हमारी कमजोरी समझकर लगातार हमारी धर्म संस्कृति पर जिस प्रकार हमला किया जा रहा है, उसे अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।