विद्यार्थियों को बेहतर अंक अर्जित कराने में सहायक सिद्ध होगी यह परीक्षा : सकलदीप
खूंटी:मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में रविवार को मैट्रिक परीक्षा के मद्देनजर जांच परीक्षा आयोजित कर छात्रों की काउंसलिंग की गई। संस्थान के निदेशक और शिक्षक सकलदीप भगत ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा से पहले छात्र-छात्राएं प्रत्येक रविवार परीक्षा में शामिल होकर अपनी तैयारी का आकलन कर पाएँगे। उन्होंने कहा जिले के कोई भी विद्यार्थी इस परीक्षा में निःशुल्क शामिल हो सकते हैं। झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा फरवरी में होने वाली मैट्रिक की परीक्षा के मद्देनजर छात्र-छात्राओं के लिए जांच परीक्षा आयोजित की गई, इसमें सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जांच परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को आगामी परीक्षा से पहले सम्मानित किया जाएगा। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने परीक्षा के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए कहा कि यह परीक्षा मैट्रिक के विद्यार्थियों को बेहतर अंक अर्जित कराने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा जैक बोर्ड द्वारा जो मॉडल क्वेश्चन सेट जारी किए गए हैं, उसी के अनुरूप यह परीक्षा ली जा रही है । उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि परीक्षा में समय कम हैअतः प्रत्येक दिन विषय वार दो या तीन सेट प्रश्न पत्र जरूर बनाएं, जिससे आगामी मैट्रिक की परीक्षा से पहले आप अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकें। ज्ञात हो संस्थान में सप्ताहिक जांच परीक्षा आगामी मैट्रिक की परीक्षा तक लगातार प्रत्येक रविवार को आयोजित की जा रही है। मौके पर शिक्षिका रिया के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।