पतरातू पालू में तीसरा सरना वर्ष गाँठ मनाया गया
पतरातू : प्रखंड अंतर्गत ग्राम पालू में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ तीसरा सरना वर्षगांठ मनाया गया। वर्षगांठ के अवसर पर सर्वप्रथम पाहन महावीर उरांव के अध्यक्षता में पाहन के प्रांगण से कलश उठाकर झंडा गड़ी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान आदिवासी समुदाय के महिला पुरुष ग्रामीणों ने मांदर कि थाप पर नाचते, गाते व झुमते सरना स्थल कि ओर प्रस्थान कियें। उपस्थित केंद्रीय आदिवासी सरना प्रार्थना सभा जय सरना ट्रस्ट हजारीबाग से पहुंचे केंद्रीय अध्यक्ष धर्मगुरु कृष्णा उरांव द्वारा सरना स्थल में सरना झंडागड़ी किया गया। साथ ही गांव के गंवाठ बाबा, मां सरना धर्मेंश प्रकृति से गांव कि सुख समृद्धि कि कामना किया गया। इस अवसर पर आदिवासी समाज के लोगों ने समाज,जल, जंगल, जमीन,को बचाने का सभी ने संकल्प लिया। साथ ही बताया गया कि जय सरना ट्रस्ट का उद्देश्य नशामुक्त व शिक्षित समाज का निर्माण करना व समाज के विकास को लेकर संघर्ष जारी है। वही मौके पर मुख्य रूप से ग्रामीण,राजु उरांव, ब्रजेश मुंडा, पाहन हरजिवन मुंडा, पहान रजत मुंडा, सनतना कुमारी, ललकी देवी, झांझो उरांव, मैना देवी,आलोक, संस्कार मुंडा, जितेंद्र उरांव, महादेव उरांव, ऋतिक उरांव, प्रमिला कुमारी, मानो उरांव आदि उपस्थित थे।

