चोर रूपये जेवर ओरिजिनल मार्कशीट एडमिट कार्ड भी ले गए
रांची: खिजर टोला ग्राम अली नगर में (बरियातु रोड ) पिछले 26 दिसंबर 2024 को चोरी की जो घटना घटी अभी तक उसकी भरपाई नहीं सकी है । अभी तक चोरी करने वाले चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है । जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं । पीड़ित फजल खान ने सदर थाना पुलिस को लिखित आवेदन में बताया कि रूपये जेवर और बेटी का ओरिजिनल मार्कशीट एडमिट कार्ड आदि सभी चला गया जिससे मेरी बेटी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने सदर थाना पुलिस से अपील की है कि जल्द से जल्द चोर को ढूंढने में मदद करें । ताकि फिर कभी ऐसी घटना को अंजाम नहीं दे पाए ।

