चोरों ने भगवान के घर भी डाल दिया डाका, चांदी के बने चार मुकुट लेकर हो गए चंपत
गोड्डाः गोड्डा में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा। जिले के सरौनी बाजार के पुरानी शिव मंदिर परिसर स्थित राम मंदिर में चोरों ने डाला। मंदिर से हजारों के जेवरात की चोरी कर चंपत हो गए। जब रविवार की अहले सुबह पुजारी देवानंद पांडे ने राम मंदिर का दरवाजा खोला तो दंग रह गए। पुजारी देवानंद पांडे ने मंदिर का दरवाजा खोलने गया तो पाया कि राम मंदिर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद पुजारी ने आसपास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। मंदिर में प्रवेश करने पर पाया की राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की प्रतिमा के सिर से चांदी निर्मित मुकुट गायब है। चारों प्रतिमा के गले का चांदी निर्मित माला गायब है। इसके अलावे माता सीता की प्रतिमा से सोने का बना हुआ नथिया व मांगटिका भी गायब है। चोरी किए गए आभूषणों की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है। सूचना प्रभाकर थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मंदिर परिसर का मुआयना किया। घटनास्थल से मंदिर का दरवाजा तोड़ने में उपयोग किए गए लोहे के राड को बरामद किया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

