रेल हादसे को लेकर विधान सभा में हुआ जमकर हंगामा
रांची: झारखंड में हुए ट्रेन हादसे को लेकर झारखंड विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष के लोगों ने इस मामले प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस ने कहा कि आये दिन ट्रेन हादसे हो रहे हैं, लोगों की जान जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। झारखंड में हुए ट्रेन एक्सीडेंट पर कांग्रेस ने पीएम का इस्तीफा मांगा और उन्हें दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बताया है।
हंगामा और नारेबाजी इतनी ज्यादा बढ़ी कि झारखंड विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के बाद 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले सत्ता पक्ष ने हंगामा करते हुए विधानसभा के वेल में घुस गये। झारखंड विधानसभा में हो रहे हंगामे को देखते हुए सदन को दोपहर 12:30 बजे तक स्थगित कर दिया गया। बता दें कि भाजपा ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले हेमंत सोरेन सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर जमकर घेरा।
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को सदन में उठाया है। साथ ही साथ पाकुड़ में हुई लाठीचार्ज की घटना पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया है। इसके बाद जब सदन में मॉनसून सत्र की कार्यवाही शुरू हुई तो पार्टी नेता वेल में जा घुसे। विधानसभा स्पीकर बार बार उनसे आसन पर जाने का आग्रह करते रहे लेकिन वह नहीं मानें.जल्द जल्द से चिन्हित किया जाए. इसके बाद सदन को 12:30 बजे तक के स्थगित कर दिया गया है