मुंगेर गंगा पुल एप्रोच पथ एवं सुल्तानगंज घाट पर निर्माणाधीन पुल की उच्च स्तरीय जांच हो : डॉ अजय सिंह
गणादेश ब्यूरो, मुंगेर
29 अप्रैल को सुल्तानगंज घाट पर निर्माणाधीन गंगापुल का सुपर स्ट्रक्चर मात्र एक छोटी सी आंधी तूफान में ही धराशाई हो गया, वहीं 02 मई को आई बारिश में मुंगेर गंगा एप्रोच एप्रोच पथ भी क्षतिग्रस्त हो गया, जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने इस दोनों निर्माणाधीन कार्यों में उपयोग हो रहे मटेरियल की गुणवत्ता एवं उनके अनुपात की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जनता के टैक्स के पैसे से बनने वाले इस पुल का एकमात्र बारिश में ही इस तरह से धराशाई हो जाना, कई सवालों को पैदा करती है। जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि विधानसभा के अगले मानसून सत्र में इस पुल के निर्माण से संबंधित सवालों को मैं जनता की तरफ से पूछने का कार्य करूंगा।

