कुछ गड़बड़ है /शिवानंद को क्यों कहना पड़ा अब तेजस्वी को राजपाट सौंप दें लालू
गणादेश ब्यूरो
पटना: लगता है लालू कुनबे में कुछ गड़बड़ है।तभी तो बाहर से लालू प्रसाद को सलाह दी जा रही है। अब राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने लालू प्रसाद को पब्लिक डोमेन में यह सलाह दी है कि तेजस्वी यादव को लालू प्रसाद राजद की पूरी जिम्मेवारी दे दें और उन्हें राज्यसभा तथा विधान परिषद में उम्मीदवार तय करने की खुली छूट दे दें।
इस सलाह के बाद राजद के अंदर और बाहर यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या तेजस्वी पर लालू प्रसाद पूरी तरह भरोसा नहीं करते या मीसा भारती लालू प्रसाद का माइंड वास कर रही हैं।
यह बातें पहले भी राजद के खेमे में ऑफ द रिकॉर्ड बोली और कही जाती थी पर पहली बार यह बातें रिकॉर्ड पर आई है।
यह सभी जानते हैं कि लालू प्रसाद के जेल में रहते हुए तेजस्वी ने पार्टी को एक नया तेज दिया। जनाधार बढ़ाया और राजद के पुराने माई समीकरण को विस्तार देते हुए इसे ए टू जेड पार्टी बनाने की कोशिश की। इसका नतीजा भी अच्छा मिला मुजफ्फरपुर में भूमिहारों का वोट पहली बार राजद को मिला इसके बाद जब सीबीआई ने लालू के कई ठिकानों पर आरआरबी घोटाले में रेड किया तो बहुत कुछ कहा जाने लगा।
कुल मिलाकर कहा जा रहा है कि तेजस्वी की टांग खिंचाई घर के अंदर ही की जा रही है। उन्हें मुलायम सिंह यादव वाला भय दिखाया जा रहा है। यह राजद की सेहत के लिए ठीक नहीं है।