मेहनत का कोई शार्टकट नहीं होता: मंत्री बन्ना गुप्ता
जमशेदपुर: जेकेएस कॉलेज के सम्मान सह वार्षिक समारोह में शिरकत करने मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे। इस अवसर पर आदिवासी परंपरा के अंतर्गत नृत्य और ढ़ोल नगाड़ो के साथ उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गीत प्रज्वलित कर किया गया, कॉलेज की छात्राओं के समूह ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया, इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया और भाषण भी दिया।
स्वागत भाषण कॉलेज के सचिव हिकिम चंद्र महतो ने किया और कॉलेज की समस्याओं को रखा जिस पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि शिक्षा का बहुत महत्व है, शिक्षा ही हमारे जीवन की बुनियाद है, हमें पढ़ाई के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेना चाहिए, बिना किसी भेदभाव के साथ समाज में एक अच्छे नागरिक बनने का प्रयास करना चाहिए, उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को डॉ ए पी सिंह, प्रिंसिपल विवेकानंद महतो ने भी सम्बोधित किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ संतन प्रसाद ने किया वहीं मंच का संचालन मालती मैडम और रिजवान सर ने किया।इस अवसर पर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के परीक्षा में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया।

