फिलहाल गर्मी से राहत नहीं , 20 के बाद बारिश की संभावना

रांची : झारखंड के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 20 जून के पहले राज्य में मानसून के आगमन की संभावना नहीं बन रही है. 20 जून के बाद ही लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. तब तक लोगों को गरम हवाओं और तेज धूप का सामना करना पड़ेगा. हालांकि कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. लेकिन इसके बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली. मौसम विभाग के अनुसार, इस वक्त मानसून बिहार के पूर्वी हिस्से पूर्णिया, अररिया और बंगाल के पूर्वी भाग सिलीगुड़ी के इलाकों में ठहर गया है. इस वजह से लोगों को राहत के लिए एक सप्ताह का समय और लग सकता है. वहीं, शुक्रवार को राज्य के दो जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जहां गोड्डा 45.9 और पाकुड़ का तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रहा. देवघर का तापमान 44 और रांची जिला का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. उमस से लोग परेशान: राजधानी रांची में बढ़ते तापमान और उमस ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है. सुबह होते ही तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी सताने लगी है. और दोपहर होते ही लोगों का घर से कहीं बाहर निकलना मुश्किल होने लगा है. जिसके कारण लोग घरों में ही दुबक कर रहे है. बीते गुरूवार को जमशेदपुर और सरायकेला खरसावां के आसपास के शहरों में आंधी के साथ बारिश हुई. इसकी वजह से इन क्षेत्रों के कई इलाकों में तापमान में थोड़ी राहत दिखी. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की मानें तो राज्य में 20 जून के बाद मौसम में अंतर दिखाई देने की संभावना है. इस दौरान मानसून शुरू होने की संभावना है. इसके पहले तक राज्य के कुछ जिलों में दोपहर बाद आंशिक बादल छाये रह सकते है. जबकि उत्तर पश्चिमी जिलों में गर्म हवाओं का असर देखा जायेगा. जबकि कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. लेकिन 20 जून तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *