नीतीश कुमार से बिहार की सुरक्षा की उम्मीद नहीं, सूबे में राष्ट्रपति शासन लगे : चिराग
पटना : बिहार में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा की घटना को लेकर जमकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार हमेशा बांटने की राजनीति करते आ रहे हैं। उन्होंने लोगों को हिन्दू-मुसलमान और अगड़े और पिछड़ेके नाम पर बांटने का काम किया है बिहारी आपस में जितना बंटेंगे, नीतीश कुमार को उतना ही फायदा होगा। दो समुदाय को आपस में लड़ने से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है। नीतीश कुमार से बिहार की सुरक्षा का उम्मीद करना बेकार है। वहीं, उन्होंने बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।
सत्तारूढ़ महागठबंधन के नेताओं द्वारा रामनवमी जुलूस हिंसा को बीजेपी की साजिश बताने पर चिराग पासवान ने कहा कि इंतजार किस बात की है? आरोपी को गिरफ्तार कीजिए। आपका इंटेलिजेंस क्या कर रहा है? साजिश किसी की भी हो, कार्रवाई होनी चाहिए। इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। पूरा इंटेलिजेंस उनके पास है। उन्होंने कहा कि बिना सबूत बोलने का क्या मतलब है? ये तो बच्चों वाली बात है. वहीं, इफ्तार पार्टी में लाल किले की तस्वीर होने पर चिराग ने कहा कि प्रदेश की जिम्मेदारी संभल नहीं रहा है, देश में किस मुद्दे के साथ जाएंगे?
लोजपा (रामविलास) प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार संभलने वाला नहीं है। रामनवमी की दो चार दिन की घटना है लेकिन जो घटनाएं रोज-रोज हो रही हैं, जहरीली शराब और हत्या मामले में कितने तस्कर और कितने अपराधी पकड़े गए? नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के बाद भी आपराधिक घटनाएं नहीं रोक पा रहे हैं। मैं तो कहूंगा कि नीतीश कुमार अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। ऐसे में उनसे बिहार संभलने वाला नहीं है। सीएम से बिहार की सुरक्षा का उम्मीद रखना बेकार है।

