तीन महीने के लापता युवक का अबतक कोई सुराग नहीं, बुजुर्ग माता-पिता भटक रहे हैं थाना और एसपी कार्यालय
दिल्ली : तीन महीने से लापता 32 वर्षीय युवक का अबतक जानकारी नहीं मिली है. बुजुर्ग माता-पिता अपने खोये लाल के इन्तजार में थाना से लेकर एसपी कार्यालय भटक रहे हैं.
यह वाकया नवादा नगर थाना क्षेत्र के लाइनपार मिर्जापुर का है जहां से पिछले 3 महीने से लापता 32 वर्षीय युवक का अब तक पता नहीं चल सका है. उनकी राह देखते हुए परिजनों की आंखें भी पथरा गई हैं.
बेटे ललन चौधरी के लापता होने पर पिता बाढौ चौधरी ने जब पुलिस ने शिकायत की तो उसे जल्द ही ढूंढ निकालने का आश्वासन पुलिस के अधिकारियों ने दिया था.पर अभी तक उसका कुछ अता-पता नहीं चल पाया है.मीडिया से बात करते हुए बुजुर्ग बाढो चौधरी ने कहा कि अपनों के बिछड़ने का दर्द केवल वही लोग बयां कर सकते हैं जो पिछले कई महीना से लापता हुए अपनों की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.वेलोग आज भी वेलोग अपने घर की चौखट पर टकटकी लगाए उनका इंतजार कर रहें हैं.

