पतरातू रेल श्रमिक मध्य विद्यालय में चोरी
पतरातू रेल श्रमिक मध्य विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़ कर विद्यालय के कमरे से 4 नए पंखे 5 बोरा चावल, खाना बनाने के बर्तन, खेल सामग्री की चोरी कर ली गयी है । उक्त विषय की जानकारी स्कूल की प्राचार्या सरस्वती कुमारी ने दी है। उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय लोगो द्वारा स्कूल की ताला तोड़ा गया है। जांच के दौरान पाया गया कि इन सामानों की चोरी चोरों द्वारा कर ली गयी है। साथ ही कार्यालय के कमरे, गोदाम, किचन रुम एवं आलमीरा का भी ताला तोड़ दिया गया है।उन्होंने आगे बताया कि इस चोरी की घटना की लिखित आवेदन प्रखण्ड शिक्षा प्रभार पदधिकारो को दी गयी है।इस आवेदन में इस घटना पर उचित कार्यवाही करने का विशेष रूप से अनुरोध किया गया है।

