युवक ने अपनी मां और मौसी की ईंट मार कर हत्या कर दी
धनबाद:धनबाद में दिलीप महतो नाम के युवक ने अपनी मां और मौसी की ईंट मार कर हत्या कर दी। मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुलबेड़ा पंचायत के हड़ियाडीह गांव का है। बताया जा रहा है कि दिलीप महतो मानसिक रूप से बीमार है। हमले में तीन लोग घायल हुए थे। जिसमें मां अलकाही देवी, मौसी सुगा देवी और बेटी खुशी शामिल हैं। खुशी को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया। इलाज के दौरान मां-मौसी की मौत हो गई। वहीं खुशी को ग्रामीण उसे अपने साथ ले गए। पुलिस ने दिलीप को गिरफ्तार कर लिया है।

