नॉरबेट अकादमी हासा की टीम रही विजेता, मुख्य अतिथि राहुल केसरी ने पुरस्कार वितरित किया
खूंटी : गोविंदपुर पंचायत मे तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बिरसा मेमोरीयल क्लब के तत्वाधान में किया गया था। बुधवार को समापन फाइनल मैच हुआ। आज का फाइनल फुटबॉल क्लब हासा और लकड़ा ब्रदर्स के बीच हुआ। जिसका विजेता नॉरबिट अकादमी हसा खूंटी और उप विजेता लकड़ा ब्रदर रही। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थिति रहे झामुमो सोशल मिडिया प्रभारी खूंटी राहुल केशरी ने विजेता टीम फर्स्ट पुरस्कार दिया।
वहीं उप विजेता टीम को परवेज खान ने दिया
तीसरा पुरुस्कार झामुमो नेता बिनोद उरांव और
चतुर्थ पुरस्कार लापुंग प्रमुख कंचन उरांव ने दिया।
टूर्नामेंट का बेहतर संचालन विपुल लाकड़ा के द्वारा किया गया।
श्री केसरी ने सभी खिलाड़ी को इसी तरह खेल का प्रदर्शन करने के लिए बधाई एवं शुभकामना दिया। फुटबॉल मैच के आयोजन कमेटी बिरसा
बिरसा मेमोरीयल क्लब के सदस्य अनुज हेमरोम, अनूप लकड़ा, इरफ़ान खान, मनोहर धान, रोशन बैठा, द्विवेस राम, राज आईद, रोहित बारला, अंकित बारला, बैजू सुरीन, मानसीद होरो, अजित लोहरा, पवन सुरीन, लाला पहान, विकाश प्रधान, अजित होरो, अशोक डहंगा, अभिषेक प्रधान, जेम्स होरो, सोसो होरो, अटल बारला, सुकवन तोपनो, अभिषेक होरो, सुधीर डाग, सियोंन होरो, संदीप आईद, संजीत बागे, अमित लकड़ा, मोनी खान मौजूद रहे.।

