अरगड्डा क्षेत्र के सिरका प्रोजेक्ट में लक्ष्य था नील,फिर भी साढ़े दस लाख एमटी कोयला किया उत्पादन
गिद्दी। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र प्रबंधन ने 2021-22 के साढ़े दस लाख कोयला उत्पादन के लक्ष्य को बेहतरीन बढ़त के साथ ऐतिहासिक दर्ज किया हैं। वही अपने उत्पादन लक्ष्य की सूची में सिरका प्रोजेक्ट को कोयला उत्पादन और ओबी उत्पादन में शुन्य दिखाया हैं। बतलादे 31 मार्च 22 को 3 वर्ष पूरा होने के साथ सिरका कोलयरी को सीटीओ नहीं मिलने के कारण यहां कोयला उत्पादन बाधित है। इससे क्षेत्र में मजदूरों के भविष्य के प्रति सकारात्मक सोच मंद पड़ती जा रही हैं। लेकिन प्रबंधन ने गिद्दी ए, गिद्दी सी, रेलीगढ़ा कोलियरी के कोयला उत्पादन पर डिपार्टमेंटल 13 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 11लाख 21 हजार 713 दिखाया है। वही अरगड्डा जीएम अजय कुमार सिंह ने अरगड्डा क्षेत्र के में सीसीएल सीएमडी के मार्गदर्शन में अधिकारियों, कर्मचारियों के टीम वर्क और श्रमिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, विस्थापितो, ग्रामीणों रैयतो, पंचायत प्रतिनिधियों, स्थानीय ग्रामीणों के पूर्ण सहयोग से अरगड्डा क्षेत्र लक्ष्य प्राप्ति करने में सक्षम हो पाया कहां हैं। उन्होंने सभी को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही कहा है कि सीसीएल इस साल 2021-22 में सबसे अधिक कोयले का उत्पादन हुआ है। इसमें कोयला 68. 85 मिलीयन टन हुआ। जबकि डिस्पैच 71.86 मिलियन दर्ज हैं। जो ऐतिहासिक क्षण है।

