आंधी तूफान ने मचाया तबाही, कई लोगों का आशियाना उड़ा, लाखों का नुकसान

रजरप्पा : तेज बारिश व आंधी तूफान आने से रजरप्पा क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों के बड़े-बड़े एवं छोटे पेड़ गिरे, कई लोगों का आशियाना भी उड़ गया,बोकारो रामगढ़ एन एच 23 पर मुरुबंदा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के सामने सड़क पर विशाल आम का पेड़ गिर जाने से घंटों तक़ छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन बाधित रहा, छोटकी पोना चौक के समीप अशोक हार्डवेयर के बगल में आलू गोदाम के मालिक विनोद महतो एवं जीतू महतो के छत पर लगा हुआ एस्बेस्टस उड़कर सड़क पर आ गया जिससे किसान को लगभग तीन से चार लाख रुपया का नुकसान हुआ गोदाम के समीप चार पहिया ऑलटो वाहन खड़ा था तूफान के चपेट में आने से गाड़ी का शीशा टूट गया, कुंदरु कला, बारलोंग, छोटकी पोना,बड़की पोना चितरपुर रजरप्पा प्रोजेक्ट आवासीय कॉलोनी मे आंधी अपने चपेट में लेकर कई दर्जन पेड़ उखाड़ दिया टूटकर गिर गए आंधी तूफान तेज होने के कारण किसानों के खेत में लगे फसल का भी काफी नुकसान हुआ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं दो दर्जन से अधिक लोगों का एस्बेस्टर छप्पर उड़ा, तूफानअचानक तेज गति आने से किसान सहित ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *