इस वित्तीय वर्ष में मालदा डिवीजन में ट्रेनों की रफ्तार हो जाएगी 130 किलोमीटर प्रति घंटे: डीआरएम
साहिबगंज। मालदा डिवीजन में इस वित्तीय वर्ष के अंत तक ट्रेनों की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी। इसके लिए फंड उपलब्ध करा दिया गया है और कार्य द्रुतगति से जारी है। उक्त बातें मालदा डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक विकास चौबे ने साहिबगंज निरीक्षण के क्रम में कही। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से अतिरिक्त समय की जो बचत होगी उसमें नई ट्रेनों के परिचालन संभव हो सकेंगे।
मंडल रेल प्रबंधक विकास चौबे शनिवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन का मुआयना करने पहुंचे हुए थे। मालदा डिवीजन के लगभग सभी अधिकारियों के लाव लश्कर के साथ पहुंचे डीआरएम विकास चौबे ने कहा कि साहिबगंज रेलवे स्टेशन का मॉडल पूरी तरह से बदलने जा रहा है। इसके लिए विशेष निरीक्षण किया जा रहा है कि पहले निर्माण कार्य कहां से शुरू की जाए जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और निर्माण कार्य जारी रह सके। डीआरएम ने कहा कि रेलवे में पहली बार 240000 करोड़ के विशेष पैकेज के साथ देश के विभिन्न स्टेशनों पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साहिबगंज रेलवे स्टेशन आने वाले दिनों में एक हेरीटेज स्टेशन के रूप में विकसित होगा। जहां की पूरी व्यवस्था बदली हुई नजर आएगी इसी दिशा में कार्य प्रारंभ होना है। यह कार्य अमृत भारत योजना के तहत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि साहिबगंज में मैं रेलवे स्टेशन के निर्माण में साहिबगंज जिले की ऐतिहासिक और भौगोलिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखा गया है।
डीआरएम विकास चौबे अपने विशेष सैलून से मालदा से साहिबगंज पहुंचे थे यहां लगभग 1 घंटा रुकने के बाद डीआरएम कहलगांव की ओर प्रस्थान कर गए। इस क्रम में उन्होंने सुरक्षा मानकों का भी विभिन्न स्टेशनों पर जायजा लिया।

