बेटे ने कराया पिता का नेत्रदान,समाज में मानवता की मिशाल,दीघा विधायक के बेहतरीन प्रयास से सफल हुआ कार्य

पटना। राजधानी पटना में बेटे ने अपने पिता के निधन बाद नेत्रदान कर मानवता की मिशाल पेश की है।उक्त कार्य में दधीचि देहदान समिति के वरीय सदस्य व दीघा विधायक विधायक डॉ संजीव चौरसिया की अहम भूमिका रही।गौरतलब हो कि शास्त्रीनगर पटना निवासी 76 वर्षीय स्मृतिशेष दुर्गा प्रसाद के निधन के बाद परिवार ने नेत्रदान कराकर पीड़ित मानवता की सेवा में एक मिसाल पेश किया है। सुपुत्र संतोष कुमार के सहमति से इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना के नेत्र अधिकोष की टीम को कॉर्निया सौप पीड़ित मानवता की सेवा कर समाज को एक बेहतरीन संदेश दिया है। जो आने वाली पीढ़ि के लिए प्रेरक होगा। उनकी आंखों से नेत्रहीनों को दृष्टि मिल सकेगी। विदित हो कि इंसान की मृत्यु निश्चित है। परन्तु मृत्यु के पश्चात भी अमर होने का श्रेष्ट तरीका है -नेत्रदान।*
इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान के नेत्र अधिकोष के प्रमुख डॉ नीलेश मोहन के निर्देश पर डॉ प्रीति सिन्हा मारुति नंदन ने कॉर्निया लेने की प्रक्रिया को पूरा किया।
दधीचि देहदान समिति बिहार दिवंगत आत्मा की सदगति के लिए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही समिति के अध्यक्ष,पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद व महासचिव पदमश्री बिमल जैन ने जागरूक नागरिकों से अनुरोध किया है कि मृत्यु को जीवन का अंत न बनाएँ! संकल्प लेकर नेत्रदान,अंगदान देहदान करने का संकल्प लें। महर्षि दधीचि की इस परपंरा को अपनाकर पीड़ित मानवता की सेवा में अपना योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *