गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीत बजाने की योजना पर जवाददेह पदाधिकारी ने फेरा पानी

लातेहार : लातेहार जिले में गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी गई। इस वर्ष जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्र में यादगार गणतंत्र दिवस मनाए जाने को लेकर लातेहार उपायुक्त हिमांशु मोहन ने जगह-जगह पर साउंड सिस्टम के जरिए देशभक्ति गीत बजाए जाने का निर्देश जारी किया था। गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर हुई बैठक में यह निर्देश जारी करते हुए उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी से पूछा था तो उन्होंने कहा था कि नवागढ़ एरिया को छोड़कर बाकी जगहों पर साउंड के जरिए देशभक्ति गीत बजाया जाएगा। दरअसल उपायुक्त की इच्छा थी कि गणतंत्र दिवस के दिन इलाके में देशभक्ति गीत बजते रहे और लोग खुद को गौरवान्वित महसूस करते रहें। लेकिन जवाबदेह लोगों की लापरवाही की वजह से उपायुक्त का यह अभिनव प्रयोग धरातल पर सफल नहीं हो सका। गणतंत्र दिवस के दिन उपायुक्त के इस निर्देश का कहीं भी पालन होता हुआ नजर नहीं आया। इस मामले को लेकर प्रशासनिक गलियारों से लेकर आम लोगों के बीच खासी चर्चा पूरे दिन होती रही। ऐसे में आप देखना दिलचस्प होगा कि निर्देशों का अनुपालन नहीं होने के बाद उपायुक्त के द्वारा जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्रवाई होती है। इस बावत पक्ष कथन जानने के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना को फोन किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *