अपराधी को पकड़ने गई पुलिस को पड़ा महंगा,2 दारोगा को मारकर सिर फोड़ दिया

रांची: राजधानी रांची में अपराधियों का हौसला बुलंद है। पुलिस का भी डर उन्हें नहीं लग रहा है। तभी तो अपराधी खुलेआम अपराध को अंजाम दे रहे हैं।  विद्यार्थियों से मोबाइल लूटने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने पहुंचे बरियातू थाने के 2 दारोगा को अपराधियों ने मारकर सिर फोड़ दिया। अपराधियों के हमले से घायल बरियातू थाने के दारोगा अविनाश कुमार और हेमंत भोक्ता को इलाज के लिए तुरंत रिम्स लाया गया। वहां इलाज करने के बाद दोनों दारोगा को घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात लगभग 8 बजे विद्यार्थियों द्वारा थाना में लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद लोकेशन के आधार पर अपराधी सद्दाम और इरशाद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने बरियातू रोड में आलम अस्पताल के समीप इमली पेड़ के नीचे पुलिस पहुंची थी। दोनों दारोगा जैसे ही अपराधियों के नजदीक पहुंचे, उनलोगों ने नुकीले हथियार से उनके सिर पर वार कर दिया। सूचना मिलने के बाद पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तब सभी अपराधी वहां से फरार हो चुके थे।
कोचिंग से पढ़ाई कर बूटी मोड़ जा रहे थे 6 विद्यार्थी
करम टोली चौक के समीप पीके मिश्रा कोचिंग से सभी 6 विद्यार्थी पढ़ाई करने के बाद बूटी मोड़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बरियातू पहाड़ के समीप तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी विद्यार्थियों को रोक लिया। अपराधियों ने पिस्टल के बल पर विद्यार्थियों से मोबाइल लूट लिए। इस घटना के बाद सभी विद्यार्थी थाना पहुंचे और मामले की जानकारी देते हुए केस दर्ज कराया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए अपराधियों की पहचान हिल व्यू के पीछे गली में रहने वाले सद्दाम और इरशाद के रूप में की। रात लगभग 9 बजे पुलिस ने सद्दाम का मोबाइल लोकेशन निकाला तो बरियातू पहाड़ के समीप इमली पेड़ के नीचे मिला। इसके बाद गिरफ्तार करने के लिए पुलिस वहां पहुंची तो सभी अपराधियों ने लोहे के नुकीला हथियार से हमला कर दिया। देर रात तक फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *