राहगीरों की जेब होगी ढ़ीली, रांची-बीजुपाड़ा फोरलेन रोड में टैक्स की वसूली टॉप लाइन कंपनी करेगी
रांचीः रांची बीजुपाड़ा फेर लेन में अब टोल टैक्स लगेगा। मतलब राहगीरों की जेब ढ़ीली होगी। रांची-बीजुपाड़ा फोरलेन रोड में टैक्स की वसूली टॉप लाइन कंपनी करेगी.राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकार ने मंगलवार से पिस्का मोड़ से बीजुपाड़ा फोरलेन सेक्शन में वाहनों से टोल टैक्स वसूलने के लिए टोल प्लाजा को चालू कर दिया है. फॉस्ट टैग भी लगाया गया है. यह टोल प्लाजा मांडर के टेढ़ी पुल के निकट बनाया गया है.
कितना लगेगा टोल टैक्स
कार,जीप, वैन व हल्के वाहनों के लिए सिंगल जर्नी पर 65 रुपये
रिटर्न जर्नी पर 90 रुपये
सिंगल जर्नी पर 50 रुपये
मासिक पास लेने पर 2115 रुपये

