झारखंड में उग्रवादियों का तांडव, हजारीबाग में फायरिंग और पश्चिमी सिंहभूम में बड़ी साजिश नाकाम
रांचीः झारखंड के दो जिलों में उग्रवादियों ने तांडव मचाने की कोशिश की। हजारीबाग के कर्णपुरा इलाके में बुधवार देर रात फायरिंग की। केरेडारी के टुंडा स्थित कन्वेयर बेल्ट निर्माण के लिए एल एंड टी द्वारा स्थापित बैचिंग प्लांट में 10 राउंड फायरिंग की गई। पुलिस के अनुसार कुछ अपराधियों ने इस वारदात के जरिए खौफ पैदा करने का प्रयास किया गया है। वहीं पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षाबलों की ओर से चलाए गए सर्च अभियान में नक्सलियों की ओर से छिपाकर रखा गया विस्फोटक बरामद किया गया है। एलएंडटी द्वारा स्थापित बैचिंग प्लांट में फायरिंग के बाद जेएसपीसी का पोस्टर भी चिपकाया गया था।
पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के लिए टेबो थाना अंतर्गत हलमद एवं रोग्तो के जंगल में छिपाकर रखी गई 6 आईईडी को सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया। है। पुलिस व सीआरपीएफ की ओर से चलाए जा रहे संयुक्त सर्च ऑपरेशन में यह सफलता मिली। इस दौरान 3 किलोग्राम का 3 पीस, 2 किलोग्राम का 2 पीस एवं एक किलोग्राम का एक पीस टिफिन बम एवं 9 बंडल कोर्टेक्स विस्फोटक को बरामद किया गया। बरामद आईईडी को विधिवत एसओपी का पालन करते हुए बम निरोधक दस्ते द्वारा घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया।

