नक्सलियों का तांडव, लातेहार में नौ वाहनों को फूंका, इलाके में दहशत
लातेहारः लातेहार के नक्सलियों ने फिर तांडव मचाया है। वह भी बांसकरचा सीआरपीएफ कैंप से महज एक किलोमीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया है। रोड निर्माण प्लांट पर तीन दर्जन से अधिक की संख्या माओवादियों ने डेढ़ से दो घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान माओवादियों ने नौ वाहनों को फूंक दिया। इसमें चार पानी टंकी, 2 जेसीबी, 1 टेलर, एक 704 वाहन और एक पोकलेन समेत कुल 9 वाहन शामिल हैं। वहीं रोड निर्माण प्लांट के सुपरवाइजर अंतोनिस लकड़ा के साथ माओवादियों ने मारपीट भी की। जानकारी के अनुसार रोड निर्माण कंपनी से माओवादियों ने लेवी की मांग की थी। लेवी नहीं मिलने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद माओवादियों ने वहां पर्चा भी छोड़ा। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना के बाद पूरे ईलाके में दशहत का माहौल है।

