भारतीय सेना का ऑपरेशन सिन्दूर से लिया पहलगाम का बदला,मिला बहनों को न्याय:मंतोष यादव

रांची: झारखंड प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव सह प्रवक्ता मंतोष यादव ने बयान जारी कर भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान में स्थापित आतंकवादियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर ध्वस्त करने पर हर्ष जताते हुए स्वागत किया।
आगे कहा हम सभी देशवासियों को भारतीय सेना पर गर्व है।
श्री यादव ने कहा कि जिस तरह से आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में निर्दोष नागरिकों का निर्मम हत्या किया गया वो बहुत ही दुखदाई मंजर था‌ और कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के लोगों का खून खौल उठा था।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुले तौर पर कहा था पूरे विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ देश का हर नागरिक का सिर्फ एक ही कहना है कि पहलगाम का बदला लेने के लिए तथा देश की सुरक्षा के लिए भारत सरकार और भारतीय सेना जो भी कार्रवाई करेगी सभी उनके साथ हैं।
आगे कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के तहत भारतीय सेना की कार्रवाई उन सभी बहनों के लिए न्याय है जिनका सिन्दूर पहलगाम में शैतानों द्वारा मिटाया गया था।
उन्होंने आगे कहा कि चाहे आजादी के बाद से परिस्थिति जो भी रही हो लेकिन भारत की सेना ने हमेशा देश का मान बढ़ाने का काम किया है और आगे भी अगर पाकिस्तान नहीं सुधरता है तो भारत की सेना देश की सुरक्षा और शांति के लिए जो भी कार्रवाई करेगी उनके साथ हैं।
आगे पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वो अपने जमीन से आतंकवाद के फसल को नष्ट करें क्योंकि आतंकवाद का फसल बोने से देश कभी उन्नत और खुशहाल नहीं हो सकता हैं और अगर अब भी नहीं पाकिस्तान सुधरने का काम नहीं करेगा तो आजादी के बाद से ही भारत मुंहतोड़ जवाब देते आया है तथा आगे भी देता रहेगा।
उन्होंने एक बार पुनः कहा कि राष्ट्रीय जनता दल समेत पूरे देशवासियों को भारतीय सेना पर हमेशा से गर्व था, है और रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *