ट्रेन में बैग उड़ाने वाला धराया, जमकर हुई धुनाई
साहिबगंज: पटना-मालदा इंटरसिटीट्रेन में यात्रियों का बैग उड़ानेवाले आशीष कुमार यादव को जिरवाबाड़ी ओपी की पुलिस ने पकड़ा है। हालांकि उसका एक साथी मोहम्मद सिंकु फरार हो गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
क्या है मामला
चोला फाइनांस में काम करनेवाले समस्तीपुर निवासी अजय कुमार मंगलवार की सुबह पटना-मालदा इंटरसिटी से साहिबगंज आ रहे थे। कहलगांव के पास उनकी आंख लग गई। इसी दौरान आशीष कुमार यादव ने उसकी बैग उड़ा ली। बैग अपने साथी मोहम्मद सिंकु को दे दिया। बैग में कंपनी का टैब, चार्जर, सात हजार रुपया, एटीएम व अन्य कागजात थे। अजय ट्रेन की विभिन्न बाेगियों में अपने बैग की खोज कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें उसी बोगी में मौजूद आशीष पर शंका हुई। उसके पास एक बैग भी था। वह उससे पूछताछ कर ही रहे थे तभी एक दूसरे युवक ने भी अपना बैग गायब होने की जानकारी यात्रियों को दी।
खोजबीन के क्रम में वह बैग आशीष के पास मिला। इसके बाद अजय ने अन्य यात्रियों के सहयोग से उसे पकड़ लिया तथा बांध दिया। यात्रियों ने उसकी जमकर पिटाई भी की। तब तक ट्रेन साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। यात्री आशीष को लेकर आरपीएफ पोस्ट पहुंचे जहां से उन्हें जीआरपी थाना भेज दिया गया। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने प्राथमिकी दर्ज करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद अजय उसे लेकर अपने केलाबाड़ी स्थित आवास पहुंचा। वहां से जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों के चंगुल से मुक्त कराकर उसे इलाज के लिए भेज दिया।

